100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, IP68 रेटिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच NoiseFit Twist Go लॉन्च, जानें कीमत

स्टोरी शेयर करें

Noise ने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो में एक और सस्ती स्मार्टवॉच NoiseFit Twist Go को लॉन्च किया है। कंपनी की यह अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच बजट में कई हेल्थ फीचर्स भी ऑफर करती है जिसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग भी शामिल है। स्मार्टवॉच को वॉटर रसिस्टेंट बनाने के लिए कंपनी ने इसमें IP68 रेटिंग भी दी है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जो फिटनेस चाहने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

NoiseFit Twist Go price

NoiseFit Twist Go को कंपनी ने भारत में 1199 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें कई कलर ऑप्शंस यूजर के लिए दिए गए हैं। जिनमें Silver Grey, Jet Black, Rose Pink, Silver Link, Gold Link, Black Link, Elite Silver, और Elite Black शामिल हैं। स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकेगा। 
 

NoiseFit Twist Go specifications

NoiseFit Twist Go स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल दिया गया है। यह मेटल यूनीबॉडी के साथ आती है जिसमें राइट साइड में एक क्राउन बटन मौजूद है। घड़ी में 1.39 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इसे धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी68 रेटिंग दी है। स्ट्रैप में भी कई ऑप्शन कंपनी ने दिए हैं जिसमें मैटेलिक, मैश, और सिलिकॉन स्ट्रैप में से चुना जा सकता है। इसके साथ कस्टमाइजेबल वॉचफेस आते हैं। 

स्मार्टवॉच कई हेल्थ फीचर्स भी ऑफर करती है जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैकिंग के लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं। वॉच में बिल्ट इन माइक्रोफोन है और हैंड्स फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी है। इसके अलावा इसमें बिल्ट इन कैल्कुलेटर, वैदर, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं। <!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements