Super Bowl in Space : धरती से 400km ऊपर अंतरिक्ष में खेला गया ‘फुटबॉल’, देखें Video

स्टोरी शेयर करें

Super Bowl LVIII Space Video : गुजरा वीकेंड दुनियाभर के देशों में अलग-अलग तरीकों से बीता। अमेरिका में लाखों लोग टीवी से चिपके रहे, क्‍योंकि उन्‍होंने सुपर बाउल LVIII (Super Bowl LVIII) का लुत्‍फ उठाया। यह नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) सीजन का फाइनल है, जिसे अमेरिका में लोग आमतौर पर फुटबॉल कहते हैं। हालांकि इसे खेलने का तरीका फुटबॉल जैसा बिलकुल नहीं है। सुपर बाउल में एक अंडाकार गेंद इस्‍तेमाल होती है, जिसे हाथों से उछालकर खेला जाता है। धरती पर खेला जाने वाला यह गेम अब अंतरिक्ष में भी पहुंच गया है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में सवार दो अंतरिक्ष यात्रियों ने एक 4 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। 

धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन को एस्‍ट्रोनॉट्स का दूसरा घर भी कहा जाता है। अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम वहां हमेशा तैनात रहती है और स्‍पेस से जुड़े मिशनों और प्रयोगों को पूरा करती है। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री पृथ्‍वी पर होने वाली घटनाओं की जानकारी भी लेते रहते हैं। 

इसी क्रम में नासा की दो अंतरिक्ष यात्र‍ियों जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओहारा ने 10 फरवरी को स्‍पेस स्‍टेशन में एक फुटबॉल उछालने का वीडियो शेयर किया। नासा ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर शेयर करते हुए लिखा, सुपर बाउल संडे से पहले…। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements