MWC 2024 : 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Tecno POVA 6 Pro स्‍मार्टफोन

स्टोरी शेयर करें

MWC 2024 यानी मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस का आगाज स्‍पेस के बार्सिलोना में हो गया है और तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट्स पेश करने लगी हैं। ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्‍नो (Tecno) ने भी नई डिवाइसेज अनवील की हैं। इनमें मिड-रेंज में आने वाला Tecno POVA 6 Pro स्‍मार्टफोन भी शामिल है, जिसे गेमिंग के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है। फोन में सेमी-ट्रांसपैरंट डिजाइन और एलईडी लाइट्स दी गई हैं। 

एमडब्‍ल्‍यूसी में आए Tecno POVA 6 Pro फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। टेक्‍नो ने इस फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया है। POVA 6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 108 मेगापिक्‍सल का है, जिसमें दिया गया इन-सेंसर जूम 10एक्‍स तक शॉट्स ले सकता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर और एआई कैमरा भी इस फोन में है। 

Tecno POVA 6 Pro में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8 और 12 जीबी रैम ऑप्‍शंस में आता है। 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज इस फोन में है। सबसे खास कि यह फोन 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। 70 वॉट की वायर्ड और 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है यानी इस फोन से आप दूसरी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। 

Tecno POVA 6 Pro को सबसे पहले जिन देशों में लाया जाएगा, उनमें भारत भी शामिल हैं। यह डिवाइस फ‍िलीपींस, सऊदी अरब में भी आएगी। बाकी मार्केट्स में कुछ वक्‍त बाद लॉन्चिंग होगी। फोन को मीटरॉइट ग्रे, कॉमेट ग्रीन कलर्स में लिया जा सकेगा। 
 

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements