हमने सभी विधायकों से बात करके NDA के साथ जाने का किया फैसला, RLD प्रमुख जयंत चौधरी बोले- देश के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं

स्टोरी शेयर करें


लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक को बड़ा झटका लगा है। जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि हमने सभी विधायकों से बात की है और अपने कार्यकर्ताओं से भी बात की है। उसके बाद ये फैसला किया है। एनडीए के साथ जाने के फैसले के पीछे ऐसा नहीं है कि कोई बहुत बड़ी प्लानिंग रही हो। या हम बहुत पहले से ऐसा ही सोचे बैठे हो। बहुत कम समय में फैसला हमें लेना पड़ा। परिस्थितियों के हिसाब से लेना पड़ा। जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे भाव अच्छे हैं देश के लोगों के लिए। हम उनके लिए कुछ करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजग में जाने से पहले जयंत को मशवरा करना चाहिए था: Naresh Tikait

जयंत चौधरी ने कहा कि जब भारत रत्न से नवाजा गया है तो हम सब का मन प्रफुल्लित है। बहुत बड़ा सम्मान केवल हमारे परिवार का ही नहीं। केवल हमारे दल तक सीमित नहीं हैं। देश के हर कोने में विरजमान हमारे किसान, नौजवान और गरीबों का सम्मान है। मैं लोकदल के लिए जिम्मेदार हूं। मेरी जिम्मेदारी यह देखना है कि कैसे मैं अपने लोगों के लिए बेहतर कर सकता हूं और कैसे किसानों की मदद कर सकता हूं। जयंत चौधरी ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि सीटों का फॉर्मूला क्या होगा इसका खुलासा अभी नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह का जिक्र कर रहे थे जयंत, तभी खरगे ने उठाया सवाल, सभापति ने टोकते हुए कहा- हर किसान को आहत कर रहे हैं

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जयंत चौधरी ने कहा था कि भारत रत्न सम्मान के लिए चुनने की एक पवित्र प्रक्रिया है। सरकार राष्ट्रहित में लोगों की भावना को ध्यान में रखकर फैसला करती है। उनके निधन के 37 साल के बाद सरकार ने उन्हें सम्मानित करने पर विचार किया।  

 



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements