America Gun Violence । न्यूयॉर्क में एक सबवे स्टेशन पर गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, बच्चों समेत पांच घायल

स्टोरी शेयर करें


न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क सिटी के एक सबवे स्टेशन पर सोमवार को किशोरों के दो समूहों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी शाम करीब साढ़े चार बजे ब्रॉन्क्स में एक प्लेटफॉर्म पर हुई जब शहर के सभी स्टेशन पर स्कूल से आ रहे बच्चों की भीड़ होती है।
 

इसे भी पढ़ें: China on Muslims: भारत में पत्थरबाजी कर रहे मुस्लिमों को चीन ने दिया करारा जवाब, इस फैसले से बवाल मचना तय

पुलिस ने बताया कि घटना में 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। घायलों में 14 साल की लड़की और 15 साल का लड़का तथा 28, 29 और 71 साल के तीन व्यक्ति शामिल हैं। ऐसी जानकारी है कि कुछ पीड़ित विवाद में शामिल थे और अन्य लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। घायलों में से चार को गंभीर चोटें आयी हैं। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग के ट्रांजिट प्रमुख माइकल केम्पर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘आज हुई घटना एक ट्रेन में दो समूहों के बीच हुए झगड़े का नतीजा है।’’
 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी का UAE दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम, राजदूत ने दोनों देशों के रिश्तों पर क्या कहा?

उन्होंने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो गोलीबारी शुरू हो गयी। केम्पर ने बताया, ‘‘दरवाजे खुले और समूह में शामिल कम से कम एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और गोलियां चलायी। लोग ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म की ओर भागने लगे तथा प्लेटफॉर्म पर और गोलियां चलायी गयीं।’’ घटनास्थल से फरार हुए कम से कम एक हमलावर की तलाश की जा रही है।



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements