WhatsApp ला रहा प्रोफाइल पिक्चर के लिए बड़ा सिक्योरिटी फीचर, जानें डिटेल

स्टोरी शेयर करें

WhatsApp में एक नया फीचर आया है जो यूजर की प्रोफाइल पिक्चर को अब ज्यादा सेफ्टी प्रदान करेगा। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है। जिसके माध्यम से यूजर की प्रोफाइल पिक्चर अब और भी ज्यादा सेफ हो सकेगी। इससे पहले मैसेंजर ऐप यूजर को सुविधा देता था कि प्रोफाइल पिक्चर को अनजान लोगों से छुपाकर रखा जा सके। अब वॉट्सऐप ने प्रोफाइल पिक्चर को एक और सिक्योरिटी दे दी है, जिसमें यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का अब स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकेगा। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा यह नया सिक्योरिटी फीचर। 

WhatsApp ने यूजर प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने या डाउनलोड करने का ऑप्शन कुछ समय पहले बंद कर दिया था। अब मैसेजिंग ऐप स्क्रीनशॉट के लिए भी ऐसा ही कदम उठाने जा रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने बीटा वर्जन में प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट रोकने का फीचर शामिल किया है। यह फीचर अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। नए फीचर के आने के बाद जब भी आप किसी यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेंगे, ऐसे में स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी और उस पर मैसेज भी आएगा कि ऐप रेस्ट्रिक्शन के कारण स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है। 

इस फीचर के माध्यम से वॉट्सऐप ऐसे यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर कैप्चर करने से रोक रहा है जिन्होंने आपकी अनुमति नहीं ली है, या फिर जो गैर अधिकारिक तैरीके से किसी यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और उसे शेयर करना चाहते हैं। बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा ग्रुप के पास इस फीचर का एक्सेस अभी दिया गया है। जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

अन्य अपडेट्स की बात करें तो WhatsApp ने टेक्स्ट के लिए नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन पेश किए हैं। इनके जरिए मैसेज को बेहतर तरीके से पेश किया जा सकेगा। ये समय की बचत करने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा मैसेज के जरिए अब कम्युनिकेशन और बेहतर ढंग से हो सकेगा। मैसेंजर ऐप ने बुलेट लिस्ट (Bulleted Lists), नंबर्ड लिस्ट (Numbered Lists), ब्लॉक कोट्स (Block Quote) और इनलाइन कोड (Inline Code) नाम से ये फॉर्मेटिंग ऑप्शन टेक्स्ट में जोड़े हैं। ये किस तरह से इस्तेमाल में लिए जा सकते हैं, इस रिपोर्ट में आप डिटेल में जान सकते हैं। <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements