Truecaller ने भारत में लॉन्च किया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर

स्टोरी शेयर करें

स्मार्टफोन के लिए कॉलर ID ऐप Truecaller ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन फीचर्स को पेश किया है। इससे Android और iOS दोनों यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें AI की मदद से इन्हें ट्रांसक्राइब करने की सुविधा भी मिलेगी। पिछले वर्ष Truecaller ने इन फीचर्स को अमेरिका में उपलब्ध कराया था। 

ये फीचर्स केवल इस ऐप के पेड यूजर्स के लिए होंगे। Truecaller ने बताया कि इससे यूजर्स ऐप के अंदर कॉल्स को सीधे रिकॉर्ड कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही कंपनी ने AI का इस्तेमाल कर ट्रांसक्रिप्शन का फीचर भी दिया है। इससे रिकॉर्ड की गई कॉल्स का ट्रांसक्रिप्शन मिल सकेगा। इससे पहले भी Truecaller ने यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दी थी लेकिन Google के बंदिशें लगाने के बाद इसे बंद करना पड़ा था। 

गूगल की Pixel 8 सीरीज और Samsung के AI सपोर्ट वाले Galaxy स्मार्टफोन्स में कॉल्स को ट्रांसक्राइब करने का फीचर दिया गया है। पिछले वर्ष Truecaller ने मैसेजिंग के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय  WhatsApp पर भी यह कॉलर की पहचान की सर्विस शुरू की थी। इससे यूजर्स को इंटरनेट पर स्पैम कॉल्स से बचने में आसानी होगी। भारत सहित बहुत से देशों में स्पैम और टेलीमार्केटिंग कॉल्स में बढ़ोतरी हुई है। Truecaller की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि देश में यूजर्स को प्रति माह औसत 18 स्पैम कॉल्स मिलती हैं। देश की टेलीकॉम रेगुलेटर ने भी Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिल्टर्स के इस्तेमाल से अपने नेटवर्क्स पर टेलीमार्केटिंग कॉल्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। Truecaller ने कहा था कि वह ऐसे सॉल्यूशन को लागू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। 

Truecaller ने स्वीडन के बाहर अपना पहला एक्सक्लूसिव ऑफिस बेंगलुरु में शुरू किया था। इस ऑफिस का इस्तेमाल देश के लिए विशेष फीचर्स डिवेलप करने में किया जाएगा। स्वीडन के स्टॉकहोम में हेडक्वार्टर रखने वाली इस कंपनी ने भारत में लगभग एक दशक पहले अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। इस ऑफिस की कैपेसिटी लगभग 250 वर्कर्स की है। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सुविधाएं उपलब्ध हैं। Truecaller के लगभग 35 करोड़ यूजर्स हैं और इनमें से लगभग 25 करोड़ यूजर्स भारत से हैं। इसका कहना है कि देश में उसके प्लेटफॉर्म पर नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लॉन्च करने के लिए अनूठे मौके हैं। Truecaller ने कहा था कि उसे मिले फीडबैक से सॉल्यूशंस में सुधार करने में मदद मिली है, जो उसकी ग्रोथ और इनोवेशन की क्षमताओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
 <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements