आसमान में एकसाथ दिखने वाले हैं ये 5 ग्रह, तारीख नोट कर लीजिए, जानें पूरी डिटेल्‍स

स्टोरी शेयर करें

क्‍या आप आसमान में होने वाली घटनाओं में दिलचस्‍पी रखते हैं? इस महीने आपको एक खास नजारा देखने को मिल सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, 28 मार्च को हमारे सौर मंडल के 5 ग्रह पृथ्‍वी से दिखाई देंगे। सूर्यास्‍त के तुरंत बाद बृहस्पति, बुध, यूरेनस, मंगल और शुक्र ग्रहों को आकाश में एक जगह पर एक सीध में देखने की उम्‍मीद बन रही है। आसमान में दो से तीन ग्रहों को देखना तो आम बात है, लेकिन जब 5 ग्रह एक साथ नजर आएं, तो नजारा खास बन जाता है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, आसमान में इस खास नजारे को देखने में कोई गलती ना हो, इसके लिए कुछ ऐप्‍स भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप रियल टाइम अपडेट देते हैं, बताते हैं कि आसमान में तारों की मैपिंग किस तरह है। विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि सभी 5 ग्रह आकाश में एक सीध में नजर आएंगे और एक छोटे से एरिया में दिखाई देंगे।  

रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि जो लोग इस घटना के गवाह बनना चाहते हैं, उन्‍हें एक अच्‍छी दूरबीन मिल जाए, तो सोने पर सुहागा होगा। दरअल, उस दिन विशेषतौर पर यूरेनस को देखने के लिए दूरबीन को जरूरत होगी। कुछ ग्रह बिना टेलीस्‍कोप के भी दिखाई देंगे। जो लोग उस दिन ग्रहों को नहीं देख पाए, वो अगले कुछ दिनों तक दूरबीन की मदद से सभी ग्रह देख सकेंगे। 
 

कौन सा ग्रह दिखेगा साफ, कौन सा धुंधला 

एक विशेषज्ञ के हवाले से मेल ऑनलाइन ने बताया है कि शुक्र (Venus) और बृहस्‍पति (Jupiter) दोनों ही ग्रह बहुत चमकदार हैं। इन्‍हें नग्‍न आंखों से देखा जा सकता है। मंगल (Mars) थोड़ा धुंधला है, लेकिन उसे भी नग्‍न आंखों से देखा जा सकता है। परेशानी होगी बुध (Mercury) को देखने में। उसे देखने के लिए आसमान एकदम साफ होना चाहिए और आपके आसपास के इलाके में घुप अंधेरा। जब बारी आएगी यूरेनस को देखने की तो वह बिना दूरबीन संभव नहीं होगा।  

कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि पांचों ग्रहों को एकसाथ देखना शायद ही मुमकिन है। यह बहुत हद तक लोगों के इलाके के मौसम पर निर्भर करेगा। मौसम खराब हुआ तो शायद एक भी ग्रह दिखाई ना दे। 
 

<!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements