reMarkable 2 ई-इंक टैबलेट भारत में लॉन्च, देता है पेन-पेपर से लिखने जैसा अहसास! जानें कीमत

स्टोरी शेयर करें

डिजिटल डिवाइसेज के जमाने में इंसान हाथ से लिखना जैसे भूल सा गया है। हमारे चारों ओर स्मार्ट डिवाइसेज का जाल बन चुका है जिसमें फिजिकल वर्क के लिए बहुत कम जगह बची है। ऐसे में एक कंपनी ऐसी भी है जो हमारी हाथ से लिखने की आदत को ध्यान में रखकर टैबलेट बनाती है। reMarkable कंपनी ई-इंक टैबलेट बनाने के लिए जानी जाती है जो अब भारत में भी एंट्री कर चुकी है। यहां कंपनी ने अपना पहला reMarkable 2 टैबलेट पेश किया है। आइए जानते हैं क्या है इसमें खास। 

reMarkable 2 टैबलेट एक ई-इंक टैबलेट है जिस पर एक स्टाइलस की मदद से फिजिकल हैंड राइटिंग का अनुभव मिलता है। कंपनी का यह टैबलेट Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि वह reMarkable 2 जैसे टैबलेट लॉन्च कर यूजर्स की दो समस्याओं को टारगेट कर रही है। एक तो डिजिटल डिवाइसेज में यूजर्स का ध्यान बहुत ज्यादा भटकाया जा रहा है, दूसरा ये कि यूजर्स को इन डिवाइसेज में पेन और पेपर वाला फिजिकल राइटिंग का एक्सपीरियंस नहीं मिलता है। 
 

reMarkable 2 price in India

reMarkable 2 की भारत में कीमत 43,999 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ कंपनी एक्सेसरी के तौर पर Marker Plus स्टाइलस भी देती है। यह लिखने का काम तो करता ही है, साथ में जरूरत पड़ने पर इरेजर की तरह भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है। टैबलेट खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध है। 
 

reMarkable 2 Specifications

reMarkable 2 के स्पेसिफिकेशंस देखें तो टैबलेट में 10.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डुअल कोर प्रोसेसर मिलता है जिसके साथ 1GB रैम, और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस टैबलेट को लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए कंपनी के ही Type Folio की जरूरत होगी जो कि 19,499 रुपये में आता है। टैबलेट Codex पर रन करता है, जो कि एक Linux आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

डिवाइस में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 3000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह दो हफ्ते तक चल सकता है। यह एक साल के Connect सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements