OnePlus 12R नए रंग-रूप में 28 फरवरी को होगा लॉन्‍च, डिजाइन का खुलासा! देखें

स्टोरी शेयर करें

OnePlus ने OnePlus 12R Genshin Impact (गेनशिन इम्पैक्ट) मॉडल को लॉन्‍च करने का ऐलान हाल में किया है। यह एक स्‍पेशल एडिशन डिवाइस होगी, जिसे 28 फरवरी को लॉन्‍च करने की तैयारी है। खास यह है कि इस फोन के रीब्रैंडेड वर्जन OnePlus Ace 3 गेनशिन इम्पैक्ट को चीन में पेश कर दिया गया है। इससे 28 फरवरी को लॉन्‍च होने जा रहे नए OnePlus 12R के डिजाइन का पता चल जाता है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, गेनशिन इम्पैक्ट एक एक्शन रोल-प्लेइंग गेम है। इसे मिहोयो (Mihoyo) ने डेवलप किया था और 2020 में रिलीज किया। यह गेम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के अलावा प्लेस्टेशन 4, एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर खेला जा सकता है। इसी गेम की थीम पर नए OnePlus 12R को लॉन्‍च किया जाएगा। 

गिजमोचाइना की रिपोर्ट कहती है कि OnePlus Ace 3 गेनशिन इम्पैक्ट को भी इस गेम के फैंस के लिए तैयार किया गया है। इन लिमिटेड मॉडल्‍स को फ्रॉस्टेड पर्पल ग्‍लास बैक के साथ तैयार किया गया है। बैक साइड में गेम की थीम्‍स को भी ऐड किया गया है। वनप्‍लस का दावा है कि Ace 3 गेनशिन इम्पैक्ट मॉडल की खूब डिमांड होगी। डिवाइस के कलर वेरिएंट को इलेक्‍ट्रो पर्पल नाम दिया गया है। 

नई डिवाइस में रैम और स्‍टाेरेज कितनी होगी, यह जानकारी नहीं है। बाकी फीचर्स समान हो सकते हैं। याद रहे कि OnePlus 12R में 6.78 इंच एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो 1.5K रेजॉलूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस-2 प्रोटेक्‍शन दिया गया है। यह डिवाइस लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 से लैस है। स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर इसमें दिया गया है। 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 100 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements