Nokia लॉन्च करेगी 17 नए स्मार्टफोन! IMEI डेटाबेस में खुलासा

स्टोरी शेयर करें

HMD Global ने हाल ही में Nokia ब्रैंडिंग को हटा दिया है। कंपनी ने Nokia.com को HMD.com पर रीडायरेक्ट कर दिया है। वहीं, इसका X सोशल मीडिया हैंडल भी @nokiamobile से बदल कर @HMDglobal हो गया है। फिनलैंड की कंपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसके टीजर भी यह जारी कर चुकी है। फोन HMD ब्रैंडिंग के तहत ही लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन अब एक ट्विस्ट इस कहानी में आ गया है। IMEI डेटाबेस में Nokia ब्रैंडेड स्मार्टफोन देखे गए हैं! आईए जानते हैं इस अपडेट के डिटेल्स। 

Nokia की कहानी अभी समाप्त होती नहीं दिख रही है। नोकिया के नए स्मार्टफोन फिर से दिखाई दिए हैं। जीएसएम चाइना की रिपोर्ट की मानें तो Nokia के 17 नए स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले हैं जिनको IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। इनके मॉडल नम्बर TA-1603 से लेकर TA-1628 तक मेंशन किए गए हैं। इनमें से कुछ मॉडल तो 26 फरवरी से 29 फरवरी तक बार्सिलोना में होने जा रहे Mobile World Congress (MWC) 2024 में भी पेश किए जाने की खबर आ रही है। 

Nokia और HMD की साझेदारी की बात करें तो Nokia ने 2016 में 10 साल के लिए HMD Global के साथ डील साइन की थी। यह डील 2026 तक चलने वाली है। यानी कि नोकिया अभी एचएमडी के तहत मोबाइल्स लॉन्च करती रहेगी। उधर HMD भी अपने खुद के ब्रैंड के स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को IMEI डेटाबेस में देखा गया है। कहा जा रहा है कि एचएमडी ने इन स्मार्टफोन्स को इंटरनली टेस्ट किया है। 

  के नए मोबाइल्स को लेकर लीक सामने आ चुका है जिसमें एक हैंडसेट का कोडनेम N159V बताया गया था। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके प्लास्टिक फ्रेम के साथ काले और सियान कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। फोन के रियर में लोगो भी HMD का ही होगा। यह लोगो रियर पैनल के ठीक सेंटर में दिया गया है। कंपनी की ओर से इन नए डिवाइसेज को लेकर जल्द ही कोई घोषणा किए जाने की उम्मीद है। <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements