Apple iPhone 15 लॉन्च से पहले जानें प्राइस, डिजाइन, प्रोसेसर, बैटरी, और कैमरा के बारे में सबकुछ!

स्टोरी शेयर करें

Apple iPhone 15 लॉन्च 12 सितंबर को है। कंपनी iPhone 15 सीरीज को अपने वंडरलस्ट (Wonderlust) इवेंट में नए आइफोन पेश करने जा रही है। सीरीज में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, और 15 Pro Max लॉन्च होने की संभावना है। कहा यह भी जा रहा है कि 15 Pro Max की बजाए अबकी बार 15 Ultra के नाम से टॉप वेरिएंट पेश किया जा सकता है। लीक्स और अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें कहा गया है कि कंपनी Pro मॉडल्स में लुभावने फीचर दे सकती है। लेकिन रेगुलर मॉडल भी बड़े अपग्रेड्स के साथ आ रहे हैं, ऐसी चर्चा है। आइए जानते हैं कैसे होंगे नए नवेले iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन। 
 

iPhone 15, iPhone 15 Plus Design

रियर पैनल की बात सबसे पहले करते हैं, जिसमें कंपनी पिछली सीरीज, यानि कि iPhone 14 के डिजाइन को ही रिपीट करने वाली है। लेकिन कहा जा रहा है कि अबकी बार रियर पैनल में फ्रॉस्टेड ग्लास देखने को मिल सकता है। यह अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि इस ग्लास का इस्तेमाल कंपनी प्रो मॉडल्स में करती रही है। रेगुलर आईफोन 15 का फ्रेम एल्युमिनियम का देखने को मिल सकता है। साइलेंट बटन लेफ्ट साइड में देखने को मिल सकता है। 

फ्रंट की ओर चलें तो iPhone 15 फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 2532 × 1170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। वहीं, iPhone 15 Plus में यहां 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें 2778 x 1284 रिजॉल्यूशन बताया जा रहा है, यानि कि iPhone 15 से यह थोड़ा ज्यादा होगा। इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। कंपनी अबकी बार इनमें भी Dynamic Island फीचर दे सकती है। जबकि पिछली सीरीज में केवल प्रो मॉडल्स में यह फीचर था। 
 

iPhone 15, iPhone 15 Plus Processor

रेगुलर मॉडल्स में कंपनी पिछले साल आई सीरीज का ही चिपसेट Apple A16 Bionic दे सकती है। यह A15 Bionic से 7 प्रतिशत ज्यादा तेज बताया गया है जो कि आईफोन 14 रेगुलर मॉडल में था। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी के शुरुआती वेरिएंट्स आ सकते हैं। iPhone 15 में 3,877mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। जबकि iPhone 15 Plus में 4,912mAh बैटरी दी जा सकती है। इस सीरीज के साथ कंपनी फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल करने जा रही है। कंपनी बॉक्स में ही USB-C टू USB-C केबल दे सकती है। 
 

iPhone 15, iPhone 15 Plus Camera

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP सोनी सेंसर देखने को मिल सकता है। यह आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का लेंस था। इस लिहाज से आईफोन 15 कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड साथ ला रहा है। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड सेंसर भी होगा जिसमें ƒ/2.4 अपर्चर होगा। Dynamic Island में मिलने वाला फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का बताया गया है। 

अब आप इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत भी जानना चाह रहे होंगे। हालांकि Apple की ओर से आईफोन 15 सीरीज की कीमत का संकेत भी नहीं दिया गया है, लेकिन लीक्स और अपडेट्स के आधार पर इसका एक अंदाजा लगाया जा सकता है। 
 

iPhone 15, iPhone 15 Plus Price

iPhone 15 का प्राइस 799 डॉलर (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू हो सकता है। वहीं, iPhone 15 Plus का प्राइस 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) से शुरू हो सकता है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी इसमें स्यान, लाइट ब्लू, ब्लैक, स्टारलाइट, येलो और कोरल पिंक कलर में हैंडसेट्स उतार सकती है। आईफोन 15 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें देखना होगा कि एपल अबकी बार क्या नया, और खास पेश करेगी। 
 <!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements