Google से टक्‍कर! PhonePe ला रही प्‍ले स्‍टोर की तरह Indus Appstore, 21 फरवरी को लॉन्चिंग

स्टोरी शेयर करें

PhonePe बहुत जल्‍द भारत में अपना खुद का मोबाइल ऐप स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम इंडस ऐपस्टोर (Indus Appstore) होगा। यह एक एंड्रॉयड-बेस्‍ड मार्केटप्‍लेस होगा और इस महीने के आखिर तक कंस्‍यूमर्स के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा। इस ऐप स्‍टोर पर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में ऐप लिस्‍टेड होंगे। कई ऐप्‍स जैसे- Flipkart, Ixigo, Domino’s Pizza, Snapdeal, JioMart और Bajaj Finserv पहले ही इससे जुड़ गए हैं। ऐप स्‍टोर के बिजनेस में फोनपे के आने से गूगल को चुनौती मिलेगी, क्‍योंकि एंड्रॉयड यूजर्स अभी ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर का इस्‍तेमाल ज्‍यादा करते हैं। 

21 फरवरी को इंडस ऐपस्टोर को लॉन्च किया जाएगा। जैसाकि हमने बताया इसमें 12 भारतीय भाषाओं में ऐप लिस्‍टेड होंगे। इसमें हिंदी, मलयालम, मराठी और तमिल आदि शामिल हैं। कई जाने-माने ब्रैंड पहले ही Indus ऐप स्‍टोर में खुद को लिस्‍टेड करा चुके हैं। Mobile Premier League (MPL), TOI और Wow Skincare भी इस इंडस ऐपस्‍टोर का हिस्‍सा हैं।  

कंपनी A23 Rummy, Gameskraft, Dream11, Rummy Passion और Nazara Technologies को भी अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है। करीब 4 महीने पहले फोनपे ने अपने ऐप मार्केटप्‍लेस  को एंड्रॉयड डेवलपर्स के लिए ओपन किया था। फोनपे का अगला मकसद Google Play Store के एकाधिकार चुनौती देना है। फ‍िलहाल गूगल के पास इस सेक्‍टर में 95 फीसदी मार्केट शेयर है और ऐपल के ऐप स्‍टोरी की हिस्‍सेदारी भी मामूली है। 

Indus ऐपस्‍टोर ने वादा किया था कि वह इन-ऐप पर्चेज के लिए जीरो कमीशन लेगा, जबकि Google और Apple के ऐप स्टोर इसी काम के लिए 15 फीसदी से 25 फीसदी के बीच कमीशन लेते हैं। फोनपे को वॉलमार्ट का सपोर्ट है। पहले कंपनी फ्लिपकार्ट का हिस्‍सा थी। 
 

<!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements