Honor Magic 6, Magic V2 सीरीज का MWC में इंटरनेशनल लॉन्च 

स्टोरी शेयर करें

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Honor Magic 6 series और Magic V2 सीरीज का इंटरनेशनल लॉन्च किया है। Magic 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं। इनमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC और Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। 

कंपनी के Magic 6 Pro के 12 के GB RAM + 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,299 यूरो (लगभग 1,16,600 रुपये) का है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 25 फरवरी से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 1 मार्च से होगी। Honor Magic V2 RSR के  16 GB + 1 TB वेरिएंट का प्राइस 2,699 यूरो (2,42,000 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन की बुकिंग 25 फरवरी से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 18 मार्च से होगी। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अनफोल्‍ड करने पर 7.92 इंच की फ्लेक्सिबल OLED स्‍क्रीन मिलती 2,344 × 2.156 पिक्‍सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसे फोल्‍ड करने पर 6.43 इंच OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 

Honor ने Magic 6 series और Magic V2 RSR को पिछले महीने की शुरुआत में चीन में पेश किया था। इनमें LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। Honor Magic 6 Pro में 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर और Magic 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Honor Magic 6 में 5,450 mAh और Magic 6 Pro में 5,600 mAh की बैटरी है। 

हाल ही में Honor ने X50i+ को लॉन्च किया था। यह कंपनी की X50i सीरीज का हिस्सा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। इसकी 4,500 mAh की बैटरी 35 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स और चार कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। Honor X50i+ के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) और 12 GB + 512 GB का CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) है। यह Cloud Water Blue, Ink Jade Green, Liquid Pink और Fantasy Night Black कलर्स में उपलब्ध है। 
 <!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements