Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Ring

स्टोरी शेयर करें

दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने इस वर्ष के पहले Galaxy Unpacked इवेंट में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने वियरेबल कैटेगरी में Galaxy Ring का भी टीजर दिया था। इस वर्ष जुलाई में होने वाले कंपनी के दूसरे Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज के साथ Galaxy Watch 7 सीरीज जैसे कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश किया जा सकता है। 

टिप्सटर Anthony (@TheGalox) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि आगामी Galaxy Unpacked इवेंट जुलाई में होगा। इस इवेंट में Galaxy Ring को भी पेश किया जाएगा। सैमसंग के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स – Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को भी इसमें लॉन्च किया जा सकता है। इसमें सैमसंग का ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन Galaxy Buds 3 और Galaxy Watch 7 सीरीज भी पेश हो सकती है। इस टिप्सटर ने बताया है कि इस इवेंट में Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy XR हेडसेट भी लाए जा सकते हैं। सैमसंग का यह हेडसेट हाल ही में लॉन्च किए गए Apple के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro को टक्कर दे सकता है। 

सैमसंग ने पिछले महीने हुए Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Ring का टीजर दिया था। इसे स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में भी दिखाया गया था। यह सैमसंग के हेल्थ प्लेटफॉर्म के साथ हार्ट रेट, ब्रीदिंग रेट और स्लीप जैसे हेल्थ से जुड़े महत्वपूर्ण मेट्रिक्स को ट्रैक कर सकती है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।    

हाल ही में Sammobile ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर @RjeyTech की पोस्ट के हवाले से दी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि Galaxy Z Fold 6 की फोल्ड करने पर मोटाई Galaxy Z Fold 5 से कम हो सकती है। इस पोस्ट में Samsung Galaxy Z Fold 6 का एक मॉक-अप दिखाया गया है। इस इमेज में इन बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को एक साथ रखा गया है। इन स्मार्टफोन्स में से Galaxy Z Fold 5 को फोल्ड करने पर इसका साइज 13.4 mm और Galaxy Z Fold 6 का केवल 11 mm है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह इमेज Galaxy Z Fold 6 का डिजाइन नहीं है, बल्कि यह Galaxy Z Fold 5 की बदली हुई इमेज है। हालांकि, इस इमेज से यह दिखाने में मदद होगी कि अगर यह सही होता है कि यह दिखने में काफी अलग होगा। 
 <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements