BSNL जल्द 200 साइट्स पर शुरू करेगी 4G सर्विस, दिसंबर तक होगा 5G अपग्रेड 

स्टोरी शेयर करें

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तीन महीने के ट्रायल के बाद 200 साइट्स के साथ 4G नेटवर्क शुरू कर रही है। कंपनी जल्द ही 200 साइट्स प्रति दिन के औसत से अपना नेटवर्क बढ़ा सकती है। कंपनी ने लगभग 1.23 लाख साइट्स पर 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ITI लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर दिया है। 

IT और कम्युनिकेशंस मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया कि BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G पर अपग्रेड करने की योजना है। उनका कहना था, “हमने देश में 4G-5G स्टैक डिवेलप किया है। इस स्टैक का इंस्टॉलेशन BSNL के साथ शुरू हुआ है। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइट्स पर इसे पूरा कर लिया गया है और अगले दो सप्ताह में यह सर्विस शुरू हो जाएगी। तीन महीने तक टेस्टिंग के बाद हम एक दिन में औसत 200 साइट्स के साथ आगे बढ़ेंगे। इसके बाद दिसंबर तक एक मामूली सॉफ्टवेयर एडजस्टमेंट के साथ यह 5G पर अपग्रेड हो जाएगा।” 

देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज को लॉन्च किया गया था। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Bharti Airtel बहुत से शहरों में 5G सर्विसेज शुरू कर चुकी हैं। पिछले महीने BSNL ने पंजाब के कुछ क्षेत्रों में ट्रायल के तौर पर 4G सर्विसेज शुरू की थी। कंपनी ने अपना मार्केट शेयर तीन वर्षों में बढ़ाकर 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने का टारगेट रखा है। देश भर में कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर नौ प्रतिशत का है। इसका कहना है कि उसकी स्टॉक मार्केट में जाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उसके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।  

हाल ही में हाल ही में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, P K Purwar ने बताया था, “अगले तीन वर्षों में कंपनी नेटवर्क अपग्रेड करने पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।” उनका कहना था कि देश के पास स्वदेशी 4G इक्विपमेंट होगा और नई टेक्नोलॉजी से BSNL की कवरेज बढ़ेगी। केंद्र सरकार ने BSNL के लिए ने 600 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स में स्पेक्ट्रम को रिजर्व रखा है, जिसका इस्तेमाल 5G सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इससे पहले टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी Tejas Networks को BSNL ने IP-MPLS बेस्ड एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क के अपग्रेड के लिए 696 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया था। 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements