
रीवा। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के नेताओं ने इस माह हुए आउटसोर्स कर्मचारियों के 4 हादसों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें उचित सहायता राशि दिलवाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि इस महीने आउट सोर्स के चार कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर कार्य करते समय हादसों का शिकार हो गए जिनमें दो की जान चली गयी जबकि अन्य 2 अस्पताल में भर्ती हैं। ये सभी लोग विद्युत विभाग में कार्यरत आउट सोर्स के कर्मचारी थे। जिन्हे विभाग की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है और ना ही आउटसोर्स कंपनी की ओर से कोई सहायता प्रदान की गई है। संगठन के नेताओं ने बताया कि विद्युत विभाग का 80 परसेंट काम आउटसोर्स कर्मचारी ही करता है। अक्सर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण चालू लाइन में ही उनसे काम करवाया जाता है जिससे वह करंट की चपेट में आकर अपनी जान गवा देते हैं। या फिर विकलांग हो जाते हैं। इस संबंध में संगठन के द्वारा आज जिला कलेक्टर एवं अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुणेंद्र पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण मिश्रा प्रदेश सचिव सतीश चौबे संरक्षक उमाकांत द्विवेदी उमेश त्रिपाठी संतोष मिश्रा एवं संगठन के कई साथी मौजूद रहे।