किसानों से केवल अच्छी गुणवत्ता के गेंहू का उपार्जन करें – उमाकांत उमराव

स्टोरी शेयर करें

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव और बैठक में शामिल अन्य अधिकारी गण

रीवा। शहडोल तथा रीवा संभाग में रबी उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सतना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उमाकांत उमराव ने की। प्रमुख सचिव ने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए जिलों द्वारा अनुमानित मात्रा के अनुसार प्रत्येक जिले में उपार्जन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। पंजीकृत किसानों से केवल अच्छी गुणवत्ता का ही गेंहू उपार्जित किया जाएगा। प्रत्येक खरीदी केन्द्र में गेंहू को साफ करने की व्यवस्था समितियों के माध्यम से कराएं। यदि किसी समिति से निर्धारित एफएक्यू से गुणवत्ताविहीन का गेंहू उपार्जित किया गया तो संबंधित समिति पर कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक खरीदी केन्द्र में समिति के कार्यों तथा किसानों की जिम्मेदारी को बताने वाले फ्लैक्स लगाएं। प्रमुख सचिव ने कहा कि किसानों को ऑनलाइन, किसान एप, कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करें। किसान को पंजीयन के समय खसरा नम्बर, बोए गए गेंहू के क्षेत्रफल तथा आधार पंजीयन की जानकारी देना अनिवार्य होगा। जिस बैंक खाते में आधार सीडिंग होगी उसी खाते में किसान को भुगतान दिया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों में किसान बायोमेट्रिक विधि से पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमेट्रिक मशीनों की तत्काल व्यवस्था कराएं। पंजीकृत किसानों का शत-प्रतिशत सत्यापन करें। जिन किसानों ने उपार्जन के लिए पांच एकड़ से अधिक जमीन का पंजीयन किया है उनका अनिवार्य रूप से सत्यापन करें। बटाईदार किसान तथा अन्य स्वामित्व की भूमि वाले किसानों का भी ठीक से सत्यापन करें।

बैठक में आयुक्त रीवा अनिल सुचारी ने कहा कि संभाग में उपार्जन की उचित व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक पंजीकृत किसान से अच्छी गुणवत्ता का ही गेंहू उपार्जित किया जाएगा। पंजीकृत किसानों का समय-सीमा में सत्यापन किया जाएगा। बैठक में संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तरूण पिथोड़े ने कहा कि उपार्जित गेंहू के परिवहन और भण्डारण का अभी से प्लान बना लें। खरीदी केन्द्रों में गेंहू की बोरियों को जमाकर रखें। उनमें लगाए गए टैग में समिति के साथ-साथ पंजीकृत किसान के पंजीयन के अंतिम चार अंक भी अवश्य लिखें, जिससे गोदाम से अमान्य होने पर यह पता चल सके कि यह किस किसान का गेंहू है। उपार्जन के दौरान भारतीय खाद्य निगम को उनकी इच्छानुसार खरीदी केन्द्र चुनकर उठाव का अवसर दें। सभी जिलों में साइलो बैग में भी गेंहू भण्डारण की व्यवस्था कराएं। बैठक में संचालक खाद्य दीपक सक्सेना, कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय, कलेक्टर सिंगरौली अरूण कुमार परमार, कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया केडी त्रिपाठी, कलेक्टर अनूपपुर आशीष कुमार तथा रीवा एवं शहडोल संभाग के खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारी बैंक, वेयरहाउस एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements