
रीवा। 2012 बैच की भारतीय प्रशसनिक सेवा की अफसर प्रतिभा पाल ने रीवा पहुंचकर आज कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। आईएएस प्रतिभा पाल इसके पहले इंदौर में पदस्थ थीं। विंध्य क्षेत्र में प्रशासनिक अफसर के रूप में उनकी यह दूसरी पदस्थापना है, इसके पहले वो सतना नगर निगम की कमिश्नर भी रह चुकी हैं जहाँ तत्कालीन महापौर से तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इंदौर में पदस्थापना के दौरान प्रतिभा पाल ने उल्लेखनीय कार्य किया। इनके स्वच्छता के मॉडल की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी जमकर तारीफ की थी। इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए प्रतिभा पाल ने 18000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ दिन रात मेहनत की और देश में नम्बर वन बनाया। प्रतिभा पाल को कुकिंग और कविता लिखने का भी शौक है। नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल के पदभार ग्रहण करते समय स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प भी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रतिभा पाल ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सामान्य परिचय के साथ महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा भी की।