बहु से नही बनती थी इसलिए लिया तंत्र विद्या का सहारा

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थानाअन्तर्गत झाड़ फूंक एवं अंधविश्वास के नाम पर एक परिवार से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। जीवन भर की पूंजी तंत्र विद्या के नाम पर गवाने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत वार्ड नंबर 11 की रहने वाली रेवती तिवारी से झाड़ फूंक के नाम पर 50 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है किसकी शिकायत पीड़ित रेवती तिवारी ने पहले नौरोजाबाद थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन सुनवाई ना होने के कारण पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है। पीड़ित ने अपने ही कॉलोनी में रहने वालीं जुबैदा खान शमशाद खान रज्जाक खान उर्फ कल्लू निवासी बड़वारा पर पर झाड़ फूंक कर ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उनकी अपनी बहू से अनबन चल रही थी जिसे झाड़ फूंक और तंत्र विद्या के जरिये शांत कराने का दावा जुबैदा खान ने किया। पीड़ित महिला जब जुबैदा खान के झांसे में आ गई तब जुबैदा ने अपने पति एवं भाई रज्जाक खान के साथ मिल कर फोन पे एवं नगदी के माध्यम से लगभग 50 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता ने जब अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देनी शरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति को रिटायरमेंट में जो रूपए मिले थे वह पूरी रकम आरोपियों ने ठगी कर ली। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह ने कहा है की मामले की जाँच की जा रही है और कार्यवाही की जाएगी।