भाभी जी घर पर हैं टीवी सीरियल से हुईं मशहूर

उमरिया। मशहूर अभिनेत्री और टीवी सीरियल की अदाकारा सौम्या टंडन बीते दिनों बांधवगढ़ पहुंची जहाँ उन्होंने वनराज सहित कई अन्य वन्य प्राणियों के दीदार किए। सौम्या टंडन ने कहा कि यह जंगल टूर उनके लिए अत्यंत सुखद अनुभूति है। गौरतलब है कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन की मशहूर एक्टर सौम्या टण्डन “भाभी जी घर पर हैं” धारावाहिक में अपने ग्लैमरस और बेहतरीन अदाकारी से पूरे देश मे एक अलग पहचान बनायीं है। उन्होंने अन्य कई टीवी सीरियल और एड फिल्मों में भी काम किया है। विगत दिनों 1 अप्रैल से 4अप्रैल तक ये बान्धवगढ भ्रमण व जंगल दर्शन हेतू परिवार सहित आई थी। जाते जाते सौम्या टण्डन ने कहा कि बान्धवगढ मे बिताये यह दिन मुझे और मेरे बच्चों के लिये सदैव यादगार रहेंगे,सचमुच यह बान्धवगढ राष्ट्रीय वन उद्यान विश्व के प्रसिद्ध और श्रेष्ठ नेशनल पार्कों मे एक है