Bihar में अटकलों के बीच JDU-RJD का बयान, सरकार में सब कुछ ठीक है, लालू ने उठाया ये बड़ा कदम

स्टोरी शेयर करें


बिहार में नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलें का दौर लगातार जारी है। महागठबंधन में जदयू और लालू यादव की पार्टी राजद के बीच दूरियां साफ तौर पर दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि कभी भी नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं। आज राजद और जदयू के बीच तनातनी की स्थिति उसे वक्त पैदा हो गई जब रोहिणी आचार्य का ट्वीट सामने आया। हालांकि, विवाद के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। बिहार सरकार को लेकर अटकलें का दौर जारी है। कई तरह की बातें कही जा रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘भरोसेमंद नेता नहीं नीतीश कुमार, उनके लिए भाजपा के दरवाजे बंद’, अटकलों के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

इन सब के बीच जदयू और राजद की ओर से भी बड़ी बात कही गई है। दोनों ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक है। महागठबंधन की सरकार मजबूत है। राज्य के वित्त मंत्री और नीतीश के करीबी नेता विजय कुमार चौधरी सरकार की स्थिरता की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं कल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए बिहारशरीफ जा रहा हूं। सरकार में सब कुछ ठीक है, इसलिए मैं जा रहा हूं। राजद के नेता शक्ति सिंह यादव बिहार की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार विश्वास के साथ काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। 
 
इस बीच खबर है कि तनाव को शांत करने के प्रयास में, लालू यादव ने नीतीश कुमार के साथ बातचीत की और शिवानंद तिवारी को आमने-सामने बैठक के लिए भेजा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार भरोसेमंद नेता नहीं हैं। उनके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में 6-5 का खेल चल रहा है, दोनों हार्ड बार्गेनर है…जैसे ही नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर परिवारवाद पर हमला किया तो रोहिणी आचार्य ने इस संबंध में ट्वीट किया, फिर जब नीतीश कुमार टाइट हुए तो जल्द ही ट्वीट हटा दिया गया। नीतीश कुमार लालू यादव को बीजेपी की ओर इशारा करके डराते रहते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: इशारों-इशारों में लालू की बेटी ने किसकी नीयत पर उठाए सवाल, बाद में पोस्ट को किया डिलीट

भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश बार बार गाना गाते हैं कि मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो। लेकिन वह कभी नहीं कहते कि (बीजेपी का) दरवाजा उनके लिए बंद हैं। बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट से नीतीश कुमार भड़क गए थे। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए मीटिंग बीच में ही छोड़ दी। इसी के बाद रोहिणी आचार्य ने पोस्ट को डिलीट किया है। हालांकि, कहीं ना कहीं बिहार के राजनीति को लेकर लगातार उठा पटक का दौर जारी है।





स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements