Indore के प्रशासन ने महिला प्राचार्य को जलाने वाले पूर्व छात्र पर रासुका लगाया

स्टोरी शेयर करें


इंदौर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय के परिसर में 54 वर्षीय महिला प्राचार्य को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाने वाले पूर्व छात्र के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी इलैया राजा टी. ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार आशुतोष श्रीवास्तव (24)को रासुका के तहत जेल भेजने का आदेश दिया।

अधिकारी के मुताबिक सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के इस पूर्व छात्र ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा (54) को इस संस्थान के परिसर में 20 फरवरी को पेट्रोल डालकर बुरी तरह जला दिया था। उन्होंने बताया कि महिला प्राचार्य अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं।
अधिकारी ने बताया कि श्रीवास्तव को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस हिरासत में उससे लगातार पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे ने पीटीआई- को बताया,‘‘आरोपी मानसिक तौर पूरी तरह स्वस्थ है और हमारी जांच में पता चला है कि उसने महिला प्राचार्य को पक्की साजिश के तहत पेट्रोल डालकर जलाया था।’’
गौरतलब है कि पुलिस ने वारदात की वजह को लेकर श्रीवास्तव से शुरुआती पूछताछ के हवाले से बताया था कि उसने बी. फार्मा. की परीक्षा जुलाई 2022 में उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन कई बार मांगे जाने के बावजूद बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी का प्रबंधन उसे उसकी अंकसूची नहीं दे रहा था।

बहरहाल, श्रीवास्तव के इस दावे को महाविद्यालय प्रबंधन गलत बता रहा है। प्रबंधन का कहना है कि कथित तौर पर आपराधिक प्रवृत्ति का यह पूर्व छात्र कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी अपनी अंकसूची लेने महाविद्यालय नहीं आ रहा था।



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements