Bolsonaro Supporters Storm In Brazil | ब्राजील में प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए

स्टोरी शेयर करें


नयी दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह देश के कांग्रेस भवन, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति महल में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों के घुसने के बाद “गहरी चिंता” में हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर नए शपथ ग्रहण करने वाले राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व वाली ब्राजील सरकार को अपना समर्थन दिया। 
ब्राजील में प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा को टैग करते हुए ट्वीट किया, “ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगों और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।”
 

इसे भी पढ़ें: देश की बेहतरी के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मिलकर काम करने की जरूरत : येचुरी


लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए:  प्रधानमंत्री मोदी 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों द्वारा राजधानी ब्रासीलिया में विभिन्न स्थानों पर हंगामा किए जाने की खबरों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे व तोड़फोड की खबरों से बहुत चिंतित हूं। सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के प्राधिकारियों को पूरा समर्थन देते हैं।’’
 

इसे भी पढ़ें: Brazil में बोल्सोनारो के समर्थकों ने उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति भवन पर बोला धावा


बोल्सोनारो  के समर्थकों सरकारी भवनों पर धावा बोला
गौरतलब है कि रविवार को बोल्सोनारो के समर्थकों ने राजधानी में उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति भवन और अन्य स्थान पर धावा बोल दिया। राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के कार्यभार संभालने के एक सप्ताह बाद बोल्सोनारो के समर्थकों ने यह हंगामा किया। बोल्सोनारो ने उनके खिलाफ आए चुनावी नतीजों को मानने से इनकार दिया था, तभी से उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक हजारों प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक को पार कर सुरक्षा घेरा तोड़े,छतों पर चढ़ गए, खिड़कियां तोड़ दीं और तीन इमारतों पर धावा बोला। इनमें से कई चुनाव परिणाम स्वीकार करने से इनकार करते हुए सशस्त्र बलों से इसमें हस्तक्षेप करने और बोल्सोनारो को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements