Joshimath Landslide: प्रभावित परिवारों को अंतरिम सहायता का ऐलान, CM Dhami ने लोगों को दिया यह भरोसा

स्टोरी शेयर करें


उत्तराखंड के जोशीमठ में हो भू धंसाव की वजह से स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही है। वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की भी कोशिश हो रही है। जोशीमठ में कई मकानों को गिराने की तैयारी भी की जा चुकी है। हालांकि, विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। लोग मुआवजे की मांग भी कर रहे थे। इन सबके बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मैदान में कहा है कि प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख रुपए की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। आपको बता दें कि जोशीमठ में फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। 
 

इसे भी पढ़ें: देवभूमि उत्तराखंड का सिस्टम पुरानी आपदाओं से सबक नहीं लेकर नयी मुसीबत को निमंत्रण देता है

जोशीमठ को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर 1.5 लाख रुपये की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। इसमें आगे कहा गया है कि हमारी सरकार स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं उनको बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा। बाजार की दर हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री की सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि 2 होटल भवनों के अलावा जिन्हें ‘असुरक्षित’ चिह्नित किया गया है, उन भवनों को गिराया नहीं जा रहा है। अब तक 723 इमारतों में दरारें देखी गई हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: जोशीमठ मामले में PM Modi ने की सीएम धामी से बात, प्रभावित निवासियों के पुनर्वास के बारे में पूछताछ की

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने एनसीएमसी को वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी और बताया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि प्रभावित परिवारों को समायोजित करने के लिए जोशीमठ और पीपलकोटी में राहत आश्रयों की पहचान की गई है तथा राज्य सरकार द्वारा उचित मुआवजा एवं राहत उपाय प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने समिति को अवगत कराया कि जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया है और जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र तथा उसके आसपास के निर्माण कार्यों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। 



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements