पाकिस्तान में कुछ बड़ा होना वाला है? अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सऊदी अरब ने अपने नागरिकों से कहा- सावधान!

स्टोरी शेयर करें


पाकिस्तान में अमेरिकियों की जान खतरे में है, ऐसा हम नहीं बल्कि अमेरिकी दूतावास की तरफ से खुद कहा गया। जिसके बाद ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आतंकी हमले की आशंका जताई गई और साथ ही अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा गया। अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है। ये नाम सऊदी अरब का है। पाकिस्तान में स्थित सऊदी अरब के दूतावास ने सोमवार को अपने नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें: Pralay Ballistic Missile | चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात होगा भारत का खतरनाक हथियार

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान जाने और वहां जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को इस्लामाबाद और मैरियट होटल से दूर रहने की चेतावनी दी। इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने खुलासा किया कि होटल पर संभावित आतंकी हमले का खतरा हो सकता है और अमेरिकियों को दूर रहने की सलाह दी। सऊदी अरब ने यह फैसला इस्लामाबाद में अधिकारियों की ओर से सुरक्षा अलर्ट घोषित करने के बाद लिया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को पत्नी को लेकर जारी करना पड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान स्थिति अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों और कर्मचारियों के लिए अलर्ट जारी किया। जिसके अनुसार उन्हें इस्लामाबाद स्थित होटल मैरिएट न जाने की सलाह दी गई। दूतावास की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में अमेरिकी ने अपने नागरिकों को छुट्टियों के दौरान किसी भी होटल में न जाने की हिदायत दी है। साथ ही जल्द जल्द होटल मैरिएट खाली करने को कहा।  



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: