Covid Cases In China: पार्किंग में लगा लाशों का ढेर, लोगों से कराए जा रहे जबरदस्ती फॉर्म पर साइन, कोरोना के कहर ने जिनपिंग को भी डरा दिया

स्टोरी शेयर करें


चीन में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होने के बाद पहली बार राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जुबान खुली है। चीन में कोरोना के तांडव से राष्ट्रपति शी जिनपिंग डर गए हैं। कोरोना विस्फोट पर पहली बार शी जिनपिंग ने बड़ा बयान भी दिया है। तबाही के बीच जिनपिंग ने अधिकारियों से कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कदम उठाए जाए। इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति की तरफ से कहा गया कि हेल्थ केयर को कैंपेन की तरह चलाना अब जरूरी है। हाथ से निकलते हालात को देखकर पहली बार जिनपिंग की जुबान खुली है। वायरस के खिलाफ टारगेटेड अभियान चलाए जाने की बात भी कही गई है। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता अध्ययन के लिए नेपाल में विशेषज्ञों की टीम भेजी

बता दें कि चीन कोविड के सबसे खतरनाक वेब का सामना कर रहा है। एक्सपर्ट के अनुमान के मुताबिक चीन में अगले कुछ महीने में लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। चीन में अस्पताल कोरोना के मरीजों से अटा पड़ा है। बेड तो बेड अस्पताल के फर्श पर सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा है। दवाओं की भारी किल्लत है। दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर के बाहर लंबी कतारें लगी है। बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ संक्रमित हैं। वे संक्रमण होने के बावजूद लोगों का इलाज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Corona की तबाही से पड़ोसी मुल्क परेशान, दवाओं की कमी और वेटिंग इन शमशान, अब भारत ऐसे बचा रहा चीनियों की जान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर जेंग ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा कि 24 दिसंबर को शंघाई शहर का अस्पताल, इस वीडियो में अस्पताल के फर्श पर शवों का ढेर दिखाई पड़ रहा है। चीन आंकड़ों को दुनिया के सामने आने से छिपाने के लिए अब नई चाल चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, जो लोग अस्पताल से शवों को ले जाने के लिए आ रहे हैं उनसे एक फॉर्म पर साइन कराया जा रहा है। इसमें साफ शब्दों में लिखा है कि मौत कोरोना से नहीं हुई है। 





स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: