Covid-19 In Pakistan: चीन के बाद पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट सकता है कोरोना, ज्यादातर लोगों को लगी है Made in China वाली वैक्सीन

स्टोरी शेयर करें


चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। चीन में कोरोना के विस्फोट से पड़ोसी देश टेंशन में हैं। चीन को अपना सबसे करीबी दोस्त बताने वाला पाकिस्तान आज कल वहीं की वजह से टेंशन में है। पाकिस्तान को खौफ सता रहा है कि चीन में कोरोना के जिस वैरिएंट ने तबाही मचाई है वो पाकिस्तान पर भी कहर बनकर टूट सकता है। पाकिस्तानी सरकार अपने आवाम को आने वाले संकट से आगाह कर रही है। वहीं पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारी चीन सहित कुछ देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए संस्करण को देश में आने से रोकने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Covid Cases In China: पार्किंग में लगा लाशों का ढेर, लोगों से कराए जा रहे जबरदस्ती फॉर्म पर साइन, कोरोना के कहर ने जिनपिंग को भी डरा दिया

एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह बात कही गई। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) का कहना है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, लेकिन डॉन अखबार के मुताबिक हवाईअड्डों पर कोविड-19 पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए आने वाले यात्रियों की तेजी से जांच और स्क्रीनिंग जैसे कोई उपाय नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीओसी के सदस्य डॉ. शहजाद अली खान ने कहा कि यह अनिश्चित है कि नए संस्करण पाकिस्तान में कैसे व्यवहार करेंगे क्योंकि “विभिन्न वातावरणों में वायरस अलग-अलग व्यवहार करते हैं”। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता अध्ययन के लिए नेपाल में विशेषज्ञों की टीम भेजी

उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। यह एक तथ्य है कि चीन में अचानक कोविड का प्रसार देखा गया है क्योंकि वहां सख्त प्रतिबंध थे और इन प्रतिबंधों को अचानक हटाने से वायरस फैल गया। खान ने दावा किया कि टीकाकरण के कारण पाकिस्तान के नागरिकों का रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर है। पाकिस्तानी के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान में 90 फीसदी आबादी को वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं। पाकिस्तान ने चीन से मिली वैक्सीन का इस्तेमाल वैक्सीनेशन में किया था।



स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: