Tecno Spark 10 5G Launched : 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ टेक्‍नो ने लॉन्‍च किया ‘सस्‍ता’ 5जी स्‍मार्टफोन

स्टोरी शेयर करें

ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्‍नो (Tecno) ने पिछले सप्‍ताह भारत में अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज को लॉन्‍च किया था। इसका नाम स्‍पार्क 10 यूनिवर्स (SPARK 10 universe) कहा गया है। सीरीज का पहला फोन SPARK 10 Pro लॉन्‍च किया जा चुका है। मंगलवार को ब्र‍ैंड ने एक और स्‍मार्टफोन पेश कर दिया। यह है- स्पार्क 10 5जी (Spark 10 5G), जो सीरीज का पहला 5जी स्‍मार्टफोन है। Tecno Spark 10 5G को 15 हजार के सेगमेंट में फीचर्स से पैक किया गया है। आइए, इसके बारे में और विस्‍तार से जानते हैं। 
 

Tecno Spark 10 5G के भारत में दाम और उपलब्‍धता

Tecno Spark 10 5G स्‍मार्टफोन की भारत में कीमत 12,999 रुपये है। इसे मेटा ब्लू, मेटा वाइट और मेटा ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 7 अप्रैल 2023 से नजदीकी रिटेल टचपॉइंट्स पर शुरू होगी।
 

Tecno Spark 10 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले टेक्‍नो स्‍पार्क 10 5जी स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर इस्‍तेमाल हुआ है, जो यूजर्स को 5जी नेटवर्क से कनेक्‍ट रहने के काबिल बनाता है। फोन 8जीबी तक रैम ऑफर करता है अगर यूजर मेमरी फ्यूजन तकनीक का इस्‍तेमाल करता है। यानी फोन के खाली स्‍टोरेज को रैम के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। Tecno Spark 10 5G में 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। 

6.6 इंच के एचडी प्‍लस रेजॉलूशन डिस्‍प्‍ले वाले इस स्‍मार्टफोन में 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्‍स में 18 वॉट का चार्जर मिलता है। टाइप सी पोर्ट की मदद से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि चार्जर, फोन की बैटरी को 50 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर सकता है।   
 

<!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements