Noise Buds X TWS ईयरबड्स, 35 घंटे प्लेबैक टाइम, ब्लूटूथ 5.3, ANC सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत

स्टोरी शेयर करें

Noise की ओर से भारत में Buds X ट्रू वायरलेस स्टीरिओ इयरबड्स को लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं। इनमें 12mm के ड्राइवर लगे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है। IPX5 रेटिंग के साथ आने वाले ये इयरबड्स सिंगल चार्ज में 35 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। यह चार्जिंग केस के साथ मिलाकर दिया गया बैकअप टाइम है। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

Noise Buds X ईयरबड्स की कीमत, उपलब्धता

Noise Buds X इयरबड्स को कंपनी ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया है। इन्हें कार्बन ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है। ऑडियो वियरेबल को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है। 
 

Noise Buds X ईयरबड्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस

Noise बड्स एक्स में 12mm के ड्राइवर लगे हैं। इनमें ANC यानि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है जो कि आसपास के साउंड को 25dB तक घटा देता है। साथ ही इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। बड्स ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं जिससे यूजर एम्बियंट साउंड को भी इनके जरिए सुन पाता है।  

कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ये A2DP, HFP, HSP और AVRCP को भी सपोर्ट करते हैं। इन्हें 10 मीटर की अधिकतम दूरी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों पर ही पेअर किए जा सकते हैं। इनमें HyperSync फीचर भी कंपनी ने दिया है जिससे कि ये आखिरी बार पेअर किए गए स्मार्टफोन डिवाइस के साथ लिड को ओपन करते ही खुद ब खुद पेअर हो जाते हैं। इससे पावर में भी बचत होती है क्योंकि जैसे ही यूजर इन्हें चार्जिंग केस में रखकर बंद करता है, ये ऑफ हो जाते हैं। 

बड्स में दिए गए टच कंट्रोल फीचर की मदद से इनसे म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल किया जा सकता है, और टैप के साथ वॉल्यूम को भी एडजस्ट किया जा सकता है। वॉयस कमांड के लिए इनमें Siri व Google Assistant का सपोर्ट भी दिया गया है। ये IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं जिससे धूल और पानी में जल्दी से खराब नहीं होते हैं। 

बैटरी की बात करें तो इनमें सिंगल चार्ज में 35 घंटे तक का बैकअप टाइम मिल जाता है। वहीं प्रत्येक बड सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इंस्टाचार्ज तकनीक की मदद से 10 मिनट के चार्ज में ये 120 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। 
 <!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: