Noise Aura Buds भारत में लॉन्‍च, 60 घंटों की बैटरी लाइफ, दाम Rs 1500 से कम, जानें फीचर्स

स्टोरी शेयर करें

Noise ने भारत में नए TWS ईयरफोन्‍स को लॉन्‍च किया है। इनका नाम है- Noise Aura Buds. नॉइस के बाकी प्रोडक्‍ट्स की तरह ही इन्‍हें भी किफायती दामों में लाया गया है। लॉन्‍च प्राइस Rs 1500 से कम हैं। इस कीमत में Noise Aura Buds को 60 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ तैयार किया गया है। कई और खूबियां ये TWS ईयरफोन्‍स समेटे हुए हैं। IPX5 रेटिंग भी इन्‍हें मिली है, जिसका मतलब है कि पसीने से होने वाले नुकसान का असर इन पर कम होता है। 
 

Noise Aura Buds Price in India 

Noise Aura Buds को ऑरा वाइट, ऑरा ब्‍लू और ऑरा ब्‍लैक कलर्स में लाया गया है। इनकी कीमत 1399 रुपये तय की गई है। इन बड्स को 23 नवंबर से एमेजॉन और नॉइस की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। 
 

Noise Aura Buds specs, features

ऐसा लगता है कि Noise Aura Buds को कंपनी ने काफी मेहनत से तैयार किया है। इनमें सिलिकॉन ईयर टिप्‍स दिए गए हैं, ताकि कानों में फ‍िटिंग से जुड़े इशू ना आएं।  IPX5 रेटिंग का मतलब है कि ये बड्स पानी के छीटों और पसीने से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं। ईयरफोन्‍स पर टैप करके बहुत सारी फंक्‍शनिंग की जा सकती है। 

बात करें ईयरबड्स के ऑडियो पार्ट की तो इनमें 12mm का पॉलिमर कंपोजिट ड्राइवर लगाया गया है। कॉल के दौरान साफ आवाज आए, यह सुनिश्चित होता है क्‍वाड-माइक एनवायरनमेंट नॉइस कैंसिलेशन से। अगर आप गेमिंग के लिए इन्‍हें खरीद रहे हैं, तो कंपनी का दावा है कि  50ms का लो-लेटेंसी मोड इनमें मिलता है। 

नॉइस की हाइपर सिंक कनेक्टिविटी टेक्‍नॉलजी की बदौलत Noise Aura Buds आपकी डिवाइस से झटपट पेयर हो जाते हैं। Bluetooth 5.3 के साथ ये ईयरबड्स 2 डिवाइसेज से एकसाथ कनेक्‍ट हो जाते हैं। Noise Aura Buds बड्स का केस दिखने में लुभावना है। दावा है कि केस और ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 60 घंटों का बैकअप दे सकते हैं। महज 10 मिनट की चार्जिंग में ये 150 मिनट चलाए जा सकते हैं। 

 

<!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d