गंगोत्री में 5G सर्विस की शुरुआत के साथ देश में 2 लाख साइट्स पर पहुंचा हाई-स्पीड नेटवर्क

स्टोरी शेयर करें

देश में 5G नेटवर्क दो लाख मोबाइल साइट्स को पार कर गया है। उत्तराखंड के गंगोत्री में बुधवार को 5G साइट की शुरुआत के साथ देश भर में इन साइट्स का आंकड़ा दो लाख से अधिक हो गया है। पिछले वर्ष इस नेटवर्क को लॉन्च किया गया था। इसके बाद से इसका तेजी से विस्तार हुआ है। 

कम्युनिकेशंस और IT मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने गंगोत्री में 5G साइट का उद्धाटन किया। Ashwini ने कहा, “देश में लगभग प्रत्येक मिनट में एक 5G साइट एक्टिवेट हो रही है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दो लाख साइट का आंकड़ा चारधाम में पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि 5G में दुनिया के साथ भारत खड़ा होगा और 6G में अग्रणी बनेगा।” उनका कहना था कि वे दिन चले गए जब टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर एग्रीमेंट होते थे। भारत अब टेक्नोलॉजी का एक्सपोर्टर बन गया है। 

पिछले वर्ष अक्टूबर में 5G नेटवर्क के लॉन्च के बाद पांच महीनों के अंदर एक लाख 5G साइट्स इंस्टॉल की गई थी। अगली एक लाख साइट्स तीन महीनों में ही शुरू कर दी गई हैं। धामी का कहना था, “चारधाम के श्रद्धालुओं को 5G साइट के तौर पर एक उपहार मिला है। हमारे बॉर्डर के क्षेत्र में भी अब मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। हमने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का जो लक्ष्य रखा था वह पूरा हो गया है।” उन्होंने बताया कि इस हाई-स्पीड सर्विस के शुरू होने से आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में आसानी होगी। इसके साथ ही अश्विन और धामी ने उत्तराखंड में चारधाम की ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी को देश को समर्पित किया। 

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel को इस वर्ष अपनी 5G सर्विसेज के सभी शहरों और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी का अनुमान है कि नेटवर्क में लगभग 28,500 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा।। हाल ही में भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर, Gopal Vittal ने कहा था कि कंपनी के प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए बिड नहीं करने और नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को चुनने के फैसले से कम कॉस्ट पर बेहतर कवरेज में मदद मिल रही है। उनका कहना था कि कंपनी ने 4G नेटवर्क में कैपेसिटी बढ़ाना बंद कर दिया है क्योंकि जिन क्षेत्रों में 5G नेटवर्क लॉन्च किया गया है वहां 30 प्रतिशत तक ट्रैफिक ऑफलोड हो रहा है। 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements