Boat Wave Flex Connect की कीमत, उपलब्धता
स्मार्टवॉच को कंपनी ने 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। साथ ही वियरेबल को खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवाया गया है। स्मार्टवॉच को एक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लॉसम और डीप ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Boat Wave Flex Connect के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
Boat Wave Flex Connect में मेटेलिक डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.83 इंच स्क्वायर डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 550 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं। साथ ही यह कई तरह के स्पोर्ट्स मोड के साथ भी आती है। वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर और स्ट्रेस ट्रैकर भी दिया गया है।
इसकी बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो वियरेबल में 240mAh की बैटरी मिलती है जो कि सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप दे सकती है, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है। पूरी तरह से चार्ज होने में इसे 2 घंटे का समय लगता है। स्मार्टवॉच को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। यह अलार्म क्लॉक, हाइड्रेशन अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट भी दिया गया है।
<!–
–>