boAt ने लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवॉच, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर से है लैस, जानें प्राइस

स्टोरी शेयर करें

boAt Wave Leap Call Launched In India : boAt ने भारत में नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी ने नई वॉच को Wave सीरीज के तहत लॉन्च किया है। इस वॉच का नाम boAt Wave Leap Call है। इस वॉच में 1.83 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच कई तरह की एक्टिविटी को भी ट्रैक करती है। हम आपको यहां इसके प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।         
 

boAt Wave Leap Call Price In India

गिजमोचाइना के मुताबिक, boAt Wave Leap Call को भारत में 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। ये तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और पिंक हैं। अमेजन पर यह स्मार्टवॉच 20 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।  
 

boAt Wave Leap Call Features, Specifications

boAt Wave Leap Call में 1.83इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एचडी रिजॉल्यूशन है जो 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। IP68 सर्टिफाइड यह वॉच स्वैट और स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। यह स्मार्टवॉच कई तरह की हेल्थ एक्टिविटी को ट्रैक करती है। इनमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर शामिल हैं।     

boAt Wave Leap Call में इन-बिल्ट माइक्रोफोन, स्पीकर और ब्लूटूथ हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 10 दिनों का बैटरी बैटरी बैक अप देती है। इसका स्टैंडबाय टाइम 60 दिनों का है। इस स्मार्टवॉच को पहनने वाला यूजर इसमें 10 कॉन्टैक्ट को सेव करके रख सकता है। स्मार्टवॉच में ईजी एक्सेस के लिए डायल पैड का ऑप्शन भी मिल रहा है। यह स्मार्टवॉच गूगल असिस्टेंट और सिरी को भी सपोर्ट करती है।
 

<!–

–>


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements