Pullela Gopichand: योनेक्स ने नए ग्रेफाइट रैकेट को नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया। इस दौरान योनेक्स जापान के अध्यक्ष बेन योनेयामा, योनेक्स इंडिया के अध्यक्ष आर. हनावा, सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया विक्रमादित्य धर और भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद भी उपस्थित थे।