PBKS vs RCB highlights: आज पंजाब किंग्स को जीतना बहुत जरूरी था। सामने आरसीबी की मजबूत चुनौती भी थी, लेकिन जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बॉलर्स की बेदम पिटाई कर दी। 210 रन के लक्ष्य के सामने आरसीबी 155 रन ही बना पाई और रनरेट भी खराब कर बैठी।