अनूपपुर। जिले के नवगठित तीन नगर पंचायतों में शामिल डोला नगर पंचायत तक पहुंचने के लिए बनी मुख्य मार्ग अब जर्जर हो चली है। डोला से राजनगर की ओर जाने वाला मार्ग कोयला परिवहन से पूरी तरह से टूटी व गड्ढायुक्त सडक़ में तब्दील हो गई है। जिस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि डोला से राजनगर की ओर जाने वाला लगभग 5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। जिसकी मरम्मत पर कॉलरी प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने पूर्व में ग्राम पंचायत से लेकर कॉलरी प्रबंधन तक शिकायत दर्ज कर मरम्मत की अपील की। लेकिन किसी ने इसी सुध तक नहीं ली। परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधाएं हो रही है।
बॉक्स: धूल डस्ट से परेशान राहगीर
लंबे समय से इस मार्ग पर कोयला वाहनों के परिवहन की वजह से यह मार्ग जर्जर हो चुका है, जिसमें वाहनों के गुजरते ही धूल की गुबार आसपास के स्थानों पर हावी हो जाता है। इस दौरान सामने से आने वाले वाहनों को भी डस्ट के कारण दिक्कते आती है। लेकिन दूसरी ओर कॉलरी पानी का छिडक़ाव भी नहीं करा पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जर्जर सडक़ के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जिसको लेकर लोग आक्रोशित हैं।
—————————————–