अनूपपुर। जिले के बिजुरी निवासी भानु प्रताप सिंह परिहार ने हाल ही में एनआईटी जेईई की परीक्षा पास की है। भानु का चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कंप्यूटर इंजीनियर कोर्स के लिए हुआ है, जहां वह पढ़ाई करेगा। भानु ने बताया कि इस परिणाम को प्राप्त करने के लिए उसे प्रतिदिन 13 घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ती थी। जिसकी तैयारी उन्होंने 12वीं की कक्षा के साथ ही शुरू कर दी थी, और अपने दूसरे प्रयास में ही उन्होंने प्रवेश परीक्षा पास कर ली। 12वीं के परिणाम आने के बाद वह तैयारी के लिए कोटा चले गए जहां चार महीनों तक कोचिंग की।
बॉक्स: पूरी ईमानदारी से करें प्रयास
भानु ने बताया कि यदि किसी भी कार्य के लिए इमानदारी से प्रयास किया जाए तो उस पर सफलता निश्चित ही मिल जाती है। 11वीं में प्रवेश लेने के दौरान ही भानु ने यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि उसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की पढ़ाई करनी है, जिसके लिए वह शुरू से ही इसकी तैयारी में जुट गया था।
बॉक्स: लक्ष्य निर्धारित कर ही करें पढ़ाई
भानु ने बताया कि वह अपने कोर्स की पढ़ाई में नियमित रूप से ध्यान देता था। 12वीं की परीक्षा में भानु ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे और इसी बेहतर तैयारी का फायदा उन्हें प्रवेश परीक्षा में मिला। जिसका श्रेय वह अपने माता पिता को देते हैं।
—————————————