विश्व महिला दिवस पर सम्मानित हुईं रीवा CSP शिवाली चतुर्वेदी

स्टोरी शेयर करें

लायंस क्लब ने शहर की सशक्त महिलाओं को किया सम्मानित

रीवा। विश्व महिला दिवस पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलबाला श्रीवास्तव और भाजपा नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन लायंस क्लब के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्ष जिसकी अध्यक्षता क्लब की नेत्री अनुराधा श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में शिव बारात आयोजन समिति अध्यक्ष मनीष गुप्ता और वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश अग्रवाल मौजूद रहे।

इस सम्मान से सम्मानित महिलाओं ने संगठन के लोगों को साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। अगर इसी तरह से आयोजन होते रहे तो निश्चित समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ेगा।

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि हमें अपने लिए सिर्फ इतनी सी बात समझनी है कि अपनी प्रतिभा, दक्षता, क्षमता, अभिरूचि और रूझान को पहचानना है, ईश्वर ने हमें जिन गुणों से नवाजा है उन्हें निखारना है। यंत्रवत कार्य करने के बजाय स्वयं को प्रसन्न रखने के लिए काम करना है आपको अपना परिवेश अपने आप प्रसन्न मिलेगा। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर काम को प्रसन्नता से करें अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करें।


स्टोरी शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Pin It on Pinterest

Advertisements
%d bloggers like this: