शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत सिंदूरी भर्री में धोधई बैगा के बेटे अमर बैगा की हत्या का खुलासा करने में डॉग स्क्वायड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बालक की हत्या के बाद सूचना मिलने पर डॉग मास्टर रात 9 बजे डॉग स्क्वायड को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद डॉग ने पूरे गांव का भ्रमण किया। पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद डॉग हत्या के नाबालिग आरोपी के घर में घुस गया।
परिजनों ने घेरकर किया विरोध
इसके बाद डॉग नाबालिग के पास गया और उसे खींचने लगा। इस पर डॉग मास्टर मान सिंह परिहार ने नाबालिग से पूछा कि तुमने बालक की हत्या क्यों किया तो उसने बोला कि उसने हत्या नहीं की है। वह देखने गया था कि बालक जिंदा है या मर गया। उसके सीने पर हाथ रखा था तो उसका सीना गर्म था। इसके बाद डॉग मास्टर नाबालिग को थाने चलने की बात कहने लगे। इस पर परिजनों ने डॉग मास्टर मान सिंह परिहार को घेर लिया और विरोध करने लगे। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने परिजनों को शांत कराया और नाबालिग को थाने ले जाकर पूछताछ की। इस पर उसने बालक अमर बैगा की हत्या करना कबूल कर लिया। नाबालिग ने दो मक्के के लिए बालक अमर बैगा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार करने के बाद उसका चालान कर दिया।