शहडोल। मानस भवन में कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि तथा एसपी अवधेश गोस्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किय ागया। कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक, शासकीय उमावि रघुराज क्रमांक दो एवं सेंट्रल एकेडमी विद्यालय के लगभग २०० छात्र-छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने करते हुए बतायाकि ओवर टेक एवं ओवर स्पीडिंग के कारण अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं जिले में हो रही हैं। जिसमें कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन एवं जागरूकता अभियान का संचालन आवश्यक है। एसपी गोस्वामी ने कहा कि जिले में हमने १२ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। जहां अत्यधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। साल २०२० में अब तक १६५ लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जो चिंता का विषय है। इसलिए साल २०२१ में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचे एवं अपने जीवन को सुरक्षित रखें। मुख्य अतिथि कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं को जो अभी नाबालिग हैं के दोपहिया वाहन चलाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि परिजनों को इस पर रोक लगानी चाहिए ताकि बच्चे सड़क दुर्घटना का शिकार नहीं हो सके। छात्रों को भी यह सलाह दी कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद भी धीमी गति से वाहन चलाएं। कार्यक्रम के दौरान व्हीडी पांडे, मनोज श्रीवास्तव, आभा त्रिपाठी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पुलिस ने वाहनों के साथ हेलमेट रैली भी निकाली।