सिंगरौली. क्षेत्रीय विधायक राम लल्लू वैश्य ने केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों किसान कानून को किसान हितैषी करार दिया है। उऩ्होंने कहा कि किसानों का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृषि बिल किसानों के हित में है। इससे किसानों को कृषि उपज के विक्रय के विकल्प एवं आर्थिक निर्यात शक्ति में वृद्धि होगी। उन्होने कृषि अधिनियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी समितियों के अधिकार पूर्व की तरह ही रहेगे। नए कृषि अधिनियम के तहत किसान अपनी उपज का अधिकतम मूल्य पर प्राप्त कर सकेंगे। अनुबंधित कृषि से भी किसानों को लाभ होगा।
उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वायपेयी सुशासन व पारदर्शिता के पक्षधर रहे। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रियायती दरों पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने की परिकल्पना को उन्होने ही मूर्त रूप प्रदान किया। प्रधामंत्री ग्राम सडक योजना के माध्यम से देश में सडको का जाल बिछाया है। वैश्य ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के बताये मार्गो पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि वे हमेशा गांव गरीब और किसानों के बारे में सोचते थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन सुशासन दिवस के मौके पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजस्व विभाग के द्वारा जिले एवं ब्लाक स्तर एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानो को हित लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने भी उपस्थित किसानों को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि हम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए मार्ग पर चल रहे है। उन्होने कहा कि किसानो की जो भी समस्याए होगी, उनका समाधान किया जायेगा केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा किसान हितैषी सभी योजनाओ का लाभ जिले के समस्त किसानो को शत प्रतिशत समय पर प्रदान कराया जाएगा।
समारोह के दौरान पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान प्रदान कर रही है। इतना ही नहीं बिजली, शौचालय, गैस टंकी व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई है। मिशन चिरंजीवी के तहत आयुष्मान भारत योजना के जिले में आयुष्मान कार्ड बडी संख्या में बनाए गए है और कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। जिन व्यक्तियों ने आयुष्मान भारत के कार्ड नहीं बनाए है वे शीघ्र ही कार्ड बनवाले। मात्र 30 रूपये में आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा रहे है, जिससे 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। वही नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष विश्वकर्मा ने सुशासन दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।