मध्य प्रदेश के रीवा जिले के माडौ गांव में हैजा फैलने से एक 5 साल के मासूम समेत दो अन्य लोगों की मौत हो गई। माडौ गांव में अभी तक हैजा के 25 मामले सामने आए (25 cases of cholera were reported in Rewa) है। चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य बीमार हुए लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें घर भेज दिया है।