
रीवा। सेंट्रल जेल रीवा अब ISO सर्टिफाइड हो गया है। केन्द्रीय जेल के अंदर साफ-सफाई, कार्यालयीन कार्य व्यवस्था, अभिलेखों एवं उपकरणों के रख रखाव, जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंधन पर मैग्नीट्यूड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा ISO प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी रीवा सेंट्रेल जेल को कई बार स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

मैग्नीट्यूड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की रीजनल मैनेजर महिमा पटेल द्वारा 20 मार्च को केंद्रीय जेल रीवा पहुंची। उन्होंने केंद्रीय जेल रीवा के जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया है। जेल अधीक्षक के निर्देश में कार्य व्यवस्था का संचालन उप जेल अधीक्षक राजेश अग्निहोत्री, उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले और सहायक जेल अधीक्षक श्याम सिंह कुशवाहा, सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान, जेल अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजकुमार मिश्रा, डॉ. राघवेंद्र तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।