घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच गई हैं। हाकम सिंह पंवार पूर्व में इंदौर के सिमरोल, अन्नपूर्णा, सराफा, खुड़ैल, गौतमपुरा में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। कुछ समय पहले उनका तबादला भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पर हुआ था।
महिला एसआई से मिलने कंट्रोल रूम पहुंचे थे टीआई
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के वक्त हाकम सिंह पवार महिला पुलिसकर्मी के साथ कॉफी हाउस पहुंचे। कॉफी हाउस में दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और उसके बाद हाकम सिंह पंवार बाहर निकल आए। कुछ देर बाद महिला पुलिसकर्मी भी कॉफी हाउस से बाहर निकली और पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में दोनों के बीच कुछ वाद विवाद हुआ। दोनों जब चर्चा कर रहे थे, इसी बीच टीआई पंवार ने पैर पकड़ कर माफी तक मांगने का बोला। इसके बाद पंवार ने पहले महिला को गोली मारी, बाद में खुद को गोली मार ली। टीआई हाकम सिंह पंवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, महिला एसआई को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।