जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड सैनिक पंकज पवार ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि होमगार्ड कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा उसका नामांकन रद्द करने और किट वापसी का दबाव बनाकर 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है। लोकायुक्त टीम ने जांच के बाद पूरी योजना के अनुसार रंग लगे हुए नोटों की गड्डियां लेते हुए एएसआई प्रदीप शर्मा को दबोच लिया।
धमकी देता था एएसआई
होमगार्ड सैनिक पंकज पवार ने बताया कि एएसआई प्रदीप शर्मा उन्हें आए दिन धमकी देकर 15 हजार रुपए की मांग करता था, नहीं देने पर किट वापसी एवं नामांकन रद्द करने की धमकी देता था। इसके बाद सैनिक द्वारा लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की गई पूरी योजनाबद्ध तरीके से पहली किस्त10 हजार में तय की गई, जिसके बाद आज लोकायुक्त में आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है