जल मार्च का पहला रूट चौइथराम चौराहा से निकलकर रास्ते में 2 नंबर कुए, तालाब दिखाते हुए रीजनल पार्क बच्चे पहुंचें, तो वहीं दूसरे रुट में आईटी पार्क चौराहा से निकलकर रास्ते में 02 कुंए बावडी दिखाते हुए रीजनल पार्क पहुंचें, हर रुट पर 250 बच्चे मौजूद रहे, इस प्रकार शनिवार को 500 बच्चे एवं रविवार को 500 बच्चों के साथ जल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर बच्चों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी शामिल हुए। जहां सभी ने एक साथ जल संरक्षण की शपथ भी ली।