अभी झेलने होंगे लू के थपेड़े
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। कई जगहों पर तेज लू की संभावना के साथ शुष्क मौसम बना रहेगा। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 19 मई के बाद राहत की संभावना है जब पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान नौगांव और खजुराहो में 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में जिन जगहों पर भीषण गर्मी का असर था उनमें नौगांव, खजुराहो, दमोह, रीवा, सागर, सतना, सीधी, राजगढ़, ग्वालियर और गुना शामिल हैं।
भोपाल में 44.4 डिग्री तापमान
भोपाल में शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारियों ने भोपाल में रविवार को दिन में आसमान साफ रहने और शाम को बादल छाने की भविष्यवाणी की है। शहर में शुष्क मौसम रहेगा। वहीं राज्य के कुछ जिलों में भीषण लू के मद्देनजर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
कई जिलों में लू के मद्देनजर रेड अलर्ट
15 मई को ग्वालियर, रीवा, सागर संभाग के जिलों में और जबलपुर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, खरगौन, विदिशा भोपाल आदि जिलों में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, गुना, शाजापुर, सागर, दामोह, सतना, खंडवा और खरगोन में भी ‘लू’ के हालात हैं।