मातम में बदला जश्न का माहौल
जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर के बकान खिड़की वार्ड नंबर 30 में रहने वाली नीलू बंशकार की शादी उसके पिता राजेश बंशकार ने उत्तर प्रदेश के गांव में तय की थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, आज नीलू का मंडप/मायना था और कल बारात आने वाली थी, परिवार में खुशियों का माहौल था। शनिवार सुबह नीलू का शव किशोर सागर तालाब में तैरता मिला, साथ ही उसका मोबाइल तालाब की सीढि़यों पर पड़ा मिला है।
रात 2 बजे से लापता थी नीलू
परिजनों के मुताबिक बीती रात करीब 2 बजे से नीलू अचानक घर से लापता हो गई, परिवार के लोग लगातार उसे ढूंढ रहे थे, उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन नीलू का कहीं भी पता नहीं चल रहा था। काफी देर तलाशने के बाद परिवार के लोग किशोर सागर तालाब के पास पहुंचे, जहां नीलू का मोबाइल पड़ा हुआ था और तालाब में नीलू का शव तैरता मिला।
परिजन बोले- पड़ोसी की छेड़छाड़ से परेशान थी बेटी
परिवार के लोगों का आरोप है कि नीलू को पिछले कई दिनों से पड़ोस में ही रहने वाला लड़का राहुल अहिरवार अपने भाई के साथ मिलकर उसे परेशान कर रहा था। आरोपी फोन पर उसे लगातार मिलने के लिए बुला रहा था और धमकियां भी दे रहा था, जिससे परेशान होकर नीलू ने तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली।
मोबाइल जब्त कर पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले को लेकर पुलिस ने मृतिका का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस को इस बात की उम्मीद है कि नीलू के मोबाइल फोन से कई राज खुलेंगे और आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी।