घटना शनिवार दोपहर को हुई। धार जिले के तिरला थाना में एक महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताहिक महिला अपने बच्चे के साथ किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि महिला खरबारी गांव में है।
जब पुलिस की टीम खरबारी गांव पहुंची तो आरोपी और उसके परिजनों ने पहले पुलिसकर्मियों के साथ विवाद किया। इसके बाद पुलिस पर पथराव कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और उनसे एक राइफल भी छीन ली। पुलिसकर्मी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तीनों घायल पुलिसकर्मियों को धार के जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
इसके बाद धार के एसपी ने एएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भेजकर गांव में आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और छीनी गई राइफल भी जब्त कर ली जाएगी। इस मामले में तीन नामजद सहित पांच से छह आरोपी बताए जा रहे हैं।